Samagra ID Me KYC Kaise Kare | Samagra Id Aadhar E-Kyc Process [8 Easy Step by Step Guide] Hindi

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process Hindi दोस्तों ! जैसा कि आपको पता होगा कि मध्यप्रदेश में जो भी योजनाएं निकल रही है उनमें खासकर समग्र आईडी की ज्यादा आवश्यकता होती है क्योंकि दोस्तों समग्र आईडी में हमारी सारी जानकारी मौजूद है जिसे योजनाओं में लाभ लेने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है जैसे कि हमारा नाम हमारा मोबाइल नंबर हमारी पहचान हमारा निवास स्थान और हमारे घर संपत्ति का विवरण समग्र आईडी में जोड़ दिया गया है जिसके लिए हमारी समग्र आईडी में हमारा नाम और हमारी जन्म तारीख का सही होना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए हमारी समग्र आईडी में केवाईसी होना आवश्यक है, तो चलिए देखते हैं कि हम घर बैठे समग्र आईडी केवाईसी कैसे करें !

समग्र KYC क्या होता है?

समग्र KYC हमारे आधार कार्ड को हमारे समग्र आईडी मैं लिंक करने की एक ऑनलाइन प्रक्रिया होती है जिसमें हमारे मोबाइल नंबर हमारा आधार कार्ड और समग्र आईडी की आवश्यकता होती है !

समग्र आधार E-KYC की आवश्यकता क्यों?

जब भी हम समग्र आईडी में देखते है कि हमारी समग्र आईडी में हमारा नाम या जन्म तारीख गलत डाली होती है जिस वजह से हमें किसी भी योजना में आवेदन करते समय कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो उस प्रक्रिया को आसान करने के लिए समग्र आईडी E-KYC की आवश्यकता होती है, E-KYC से हमारे समग्र आईडी में हमारा नाम, जन्म तारीख, लिंग, पता एवं मोबाइल नंबर आधार कार्ड के अनुसार अपडेट कर दिया जाता है !

समग्र आधार कार्ड केवाईसी करने से हमारी जो भी आधार कार्ड की जानकारी होती है वह हमारे समग्र आईडी में स्वतः ही केवाईसी करने पर जोड़ दी जाती है जिससे हमें मध्यप्रदेश में कहीं भी किसी भी योजना का लाभ लेते समय या स्कूल, कॉलेज में प्रवेश लेते समय हमारी प्रवेश प्रक्रिया को सरल कर देता है !

समग्र आईडी KYC कैसे करे ? Samagra Id Aadhar E-Kyc Process Hindi

समग्र आईडी की केवाईसी करने के लिए आपको सबसे सरल तरीका हमारे द्वारा नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आपको एक-एक करके अपने फोन में या फिर कंप्यूटर में करते जाना है जिससे आपकी समग्र केवाईसी आसानी से पूर्ण हो जाएगी !

Step -1.) सबसे पहले आपको समग्र की आधिकारिक(Official) वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर विजिट करना है और वहां पर e-KYC करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है !Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -2.) अब आपको अपनी सदस्य आईडी टाइप करना है और नीचे जो चित्र में अक्षर या नंबर दिखाई दे रहे होंगे वह नीचे के बॉक्स में टाइप करके खोजे पर क्लिक करना है !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -3.) अगर आपका केवाईसी पहले से ही कंप्लीट है तो आपको कुछ ऐसा डायलॉग दिखा देगा जिसमें आपके लिए एक मैसेज होगा कि आपका पहले से ही केवाईसी कंपलीट है अगर आप इसे फिर से करना चाहते हैं या फिर हिंदी में नाम अपना चेंज करना चाहते हैं तो आप इसे YES करके अपनी फिर से केवाईसी कर सकते हैं या अपना हिंदी में नाम चेंज कर सकते हैं !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -4.) अब आपका अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -5.) अब आपके नंबर पर समग्र से आधार लिंक करने के लिए 6 अंको का ओटीपी आप तो हुआ होगा जैसा आप तो यहां पर डालकर सुरक्षित करें पर क्लिक करना है !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -6.) अब आपको यहां पर अपनी समग्र आईडी, परिवार आईडी, नाम, लिंग सभी जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको अपने आधार का ओटीपी का अनुरोध करना है जिसके बाद आपके पास आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी प्राप्त होता है जिससे आपको यहां पर डालना है और स्वीकार करें पर क्लिक करना है !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -7.) अब अगर आपका आधार कार्ड समग्र आईडी में पहले से ही केवाईसी होकर लिंक हो चुका है तो आपको ज्यादा जानकारी ना दिखाते हुए सिर्फ हिंदी नाम अपडेट करने का ऑप्शन आ जाएगा और अगर आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से लिंक नहीं है तो आपको समग्र की जानकारी अलग और आधार की जानकारी अलग तरफ दिखाई देगी जिसने आपको नीचे हिंदी नाम डालने का ऑप्शन आएगा और आप उसे स्वीकार करेंगे जिसके बाद आपकी कमी से पूर्ण होगी !

Samagra Id Aadhar E-Kyc Process

Step -8.) आप की सामग्री केवाईसी पूर्ण होने में 24 घंटे का समय लगता है जो कि आपके केवाईसी करने के समय से लागू होता है !

समग्र आईडी की केवाईसी कैसे चेक करें?

समग्र आईडी की केवाईसी चेक करने के लिए आप आसानी से अपने समग्र आईडी में आधार वाले Section में उपलब्ध है लिखा हुआ देख सकते हैं अगर वहां पर उपलब्ध नहीं है लिखा है तो आप समझ सकते हैं कि आपकी समग्र केवाईसी नहीं हुई है !

दोस्तों ! हमें आशा है हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी जिसकी मदद से आप की केवाईसी करने की जानकारी को हमने पूर्ण किया है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट जरूर करें धन्यवाद !

1 thought on “Samagra ID Me KYC Kaise Kare | Samagra Id Aadhar E-Kyc Process [8 Easy Step by Step Guide] Hindi”

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |