दोस्तों ! व्हाट्सएप अपने फीचर्स को लेकर अधिकतर सुर्खियों में रहता है जो कि नए-नए फीचर्स लेकर आते रहता है, उन्ही में से एक है Whatsapp Status फीचर है, जिस पर लोग अपने विचार-विमर्श और अपने Emotions शेयर करते हैं जो कि हमारे भारत में सबसे ज्यादा Use किया जाता है, व्हाट्सएप स्टेटस पर हमें किसी दोस्त या रिश्तेदार का Whatsapp Status पसंद आ जाता है और उसे हमें भी Status पर रखना होता है तो उसे बिना डाउनलोड किया हम Status पर नहीं रख पाते हैं, तो आज हम आपको सरल भाषा में यह बताने वाले हैं की व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें या How To Download Whatsapp Status Hindi
Whatsapp Status Download करने के यूं तो बहुत सारे तरीके हैं परंतु हम आपको सबसे आसान तरीका बता रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ एक App डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से आप अपने फोन में गैलरी में आसानी से Whatsapp Status डाउनलोड कर सकते हैं !
हालांकि व्हाट्सएप के कुछ अन्य Third-Party वर्जन में Whatsapp Status Download करने का ऑप्शन मिल जाता है परंतु ऐसे Third-Party Whatsapp के वर्जन में डाटा सिक्योरिटी का खतरा भी होता है जिस वजह से हमें Original Whatsapp का उपयोग करना चाहिए जिसके साथ में नीचे बताए गए Status Saver App की मदद से आप Whatsapp Status डाउनलोड कर सकते हैं !
How To Download Whatsapp Status Hindi
- अपने Phone के Play Store में जाए !
- Whatsapp Status Saver App सर्च करे
- Install पर Click करे !
- अब आपके फ़ोन के App नजर आएगा जिसे Open करे !
- App Open करने के बाद सभी Permissions को Allow करे !
- अब आपको अपने Whatsapp के सभी Images और Video Status दिखाई देंगे !
- अब जो भी Whatsapp Status Download करना हो, उसपर Click करके Save to Gallery या Download कर सकते है !
दोस्तों ! आपको Google Play Store पर बहुत सरे ऐसे Apps मिलेंगे जिनसे आप Whatsapp Status Download कर सकते है परन्तु इस बात का खास ध्यान रखे की कौनसी App आपसे Full Device Access तो नहीं मांग रही है, अगर कोई ऐसी App अपने Phone में Install करके उसे Permissions दे देते है तो वह App आपके Phone का कण्ट्रोल और डाटा दोनों चुरा सकती है !