दोस्तों ! आज के समय में मोबाइल हमारे लिए हमारी जान से भी ज्यादा बढ़कर हो चूका है क्युकी हमारे जीवन में हमारे फ़ोन से ज्यादा हमारे बारे में कोई नहीं जानता है, तो अगर वही हमारा प्यारा फ़ोन अगर कही हमारे द्वारा छूट जाता है या कही गुम या चोरी हो जाता है, ओर ज्यादातर मोबाइल ऐसी स्तिथि में स्विच ऑफ़ हो जाते है, तो हमारा मन विचलित हो जाता है और हम ये सोचते है की कैसे अब हम हमारे फ़ोन को वापिस पा सकते है, तो आज हम जानेंगे की स्विच ऑफ़ मोबाइल को कैसे ढूंढे !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
हमे ऐसे समय में बिलकुल घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी आज के समय में हमारे साइबर सिक्योरिटी पुलिस के पास किसी भी गुमे हुए या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए तरीके मौजूद चाहे फिर वह मोबाइल स्विच ऑफ ही क्यों ना किया जा चूका हो !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
जब भी हम अपना फ़ोन नया लेते है या पुराण भी लेते है तो उसका हमे या तो बॉक्स मिलता है या हमारे पास उस फ़ोन का बिल रखा हुआ होता है जिसमे हमारे फ़ोन का IMEI नंबर मौजूद होता है जिसकी मदद से हमारे फ़ोन में सिम का उपयोग हम कर पाते है, तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल गुम होने पर अपने मोबाइल का बॉक्स या बिल ढूंढ़ना है उसके बाद आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर वहा पर अपने फ़ोन के गुम हो जाने के सम्बन्ध में आवेदन देकर FIR दर्ज करनी होती है और फिर वहा से आगे का काम पुलिस अधिकारियो को होता है की वे कब आपकी रिपोर्ट साइबर पुलिस तक पहुंचाकर मोबाइल सर्च की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते है !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
अगर आपका एंड्राइड फ़ोन गुम हो गया है और गुम होने के बाद स्विच ऑफ हो चूका है तो आपको अपने फ़ोन की लास्ट लोकेशन ढूंढ़ने के लिए अपने एंड्राइड फ़ोन के “FIND MY DEVICE” App की मदद लेना चाहिए परन्तु इसका उपयोग करने के लिए आपको अपने गूगल अकॉउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड याद होना बहुत जरुरी है अन्यथा आप अपने फ़ोन की लास्ट लोकेशन पता नहीं कर सकेंगे !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
अगर आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड है तो आपको अपने फ़ोन का लास्ट लोकेशन पता कर सकते है जिसकी प्रोसेस आपको हमने हमारे ब्लॉग FIND MY DEVICE SE LOCATION KAISE DEKHE में बताया है जिसे आप Follow करके अपने फ़ोन की लास्ट लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते है !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
आपका फ़ोन गुम या चोरी होने पर आपको अपने फ़ोन को ढूंढ़ने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दर्ज कर देनी चाहिए जिससे साइबर सेल के पास आपके फ़ोन की डिटेल जल्दी से चली जाये और आप अपने फ़ोन को जल्द से जल्द पा सके !
चलिए जानते है की हम स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे Step by Step Guide In Hindi
E FIR(First Information Report) कैसे दर्ज करे ?
- सबसे पहले अपने गूमे हुए फोन का IMEI नंबर ढूंढकर अपने साथ रखे ! (जो आपको फ़ोन के बिल या बॉक्स पर आसानी से मिल सकता है या आप FIND MY DEVICE से भी निकाल सकते है! )
- अपने स्टेट के पुलिस के Official वेबसाइट पर विजिट करे ! (जैसे – मध्य प्रदेश पुलिस के लिए https://citizen.mppolice.gov.in)
- अब यहाँ आपको ई-एफ.आई.आर. का Option दिखाई देगा वहाँ पर क्लिक करे !
- ई-एफ.आई.आर. का Option पर Click करते ही आपको कुछ जानकारी दिखाई देगी उसमे आपको निचे हाँ पर Click करके आगे बढ़ना है !
- अब कुछ ऐसा पेज दिखेगा जिसमे आपको नागरिक सेवाएँ पर जाकर खोयी हुई संपत्ति पर Click करना है !
- अब यहाँ आपको अपना अकाउंट में LOGIN करना होगा जिसके लिए आप अपने GMAIL अकाउंट की भी मदद ले सकते है या अपना नाम और मोबाइल नंबर डालने पर OTP से सत्यापित होने के बाद भी LOGIN कर सकते है !
- अब LOGIN होने के बाद आपको कुछ ऐसी जानकारी दिखाई देगी जिसमे आपकी Personal Details मौजूद होगी अब आपको सबमिट करे पर Click करके आगे की जानकारी देना है ! जिसमे आपको अपने मोबाइल चोरी/गुम होने के बारे में लिखते हुए अपने फ़ोन का IMEI नंबर भी देना है !
- आपकी पूरी FIR लिख देने के बाद आपको जो भी रसीद या PDF फाइल मिलेगी उसे आप Download करके Save कर ले !
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
दोस्तों यहाँ हमने जाना की कैसे हमे अपने मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट या FIR(First Information Report) ऑनलाइन कैसे करना है, अब हम देखते है कैसे हमे अब Cyber Cell के Official वेबसाइट पर मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करना है और कैसे हमे Status Check करना है !
CEIR PORTAL पर मोबाइल घूम/चोरी होने पर शिकायत कैसे दर्ज करे ?
- सबसे पहले आपको CEIR(Central Equipment Identity Register) की Official वेबसाइट पर Visit करना है !
- वहा आपको थोड़ा निचे Scroll करने पर Block Stolen / Lost Mobile का ऑप्शन दिखेगा जिसपर Click करके आगे बढे !
- अब आपको एक Form दिखायी देगा जिसमे आपको सभी जानकारी सही भरनी है, अब इसमें Device Information वाले Section में आपको अपने गूमे/चोरी हुए मोबाइल की जानकारी देनी है, जैसे Mobile Number, Device Brand आदि, जिसमे *(स्टार) से दर्शाये गए ब्लॉक् को आपको भरना अनिवार्य है !
- अब आपको Lost Information वाले Section में अपने मोबाइल गुम/चोरी होने की जगह, समय, प्रदेश, जिला, पुलिस स्टेशन का चयन करे और जो हमने ऑनलाइन FIR दर्ज की उसकी जानकारी आपको यहाँ भर देना है और जो FIR की फाइल हमने डाउनलोड की थी अब उसे यहाँ Upload वाले Section में Select करके Upload कर देना है !
- अब अगले Section जो की मोबाइल के Owner की जानकारी देने के लिए है जिसमे आपको अपनी(Mobile Owner) की सही-सही जानकारी भर देनी है जिससे की जब आपका मोबाइल अगर मिल जाता है तो आपको सूचित किया जा सके !
- अब जानकारी पूरी भर देने के बाद आपको Captcha भरकर अपने चालु मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर Click करने के बाद जो OTP आपके मोबाइल पर आएगा उसे यहाँ दाल देना है और निचे दिए गए नियम व् शर्तो को Tick करने के बाद आपको Submit पर Click कर देना है !
- अब आपको अपने चालु वाले नंबर पर मैसेज आएगा जिसे आपको संभालकर रख लेना है, जिससे आप बाद में अपने Complain को Track कर सके !
दोस्तों ! हमे आशा है हमारे Blog स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे से आपको अपना मोबाइल/फ़ोन ढूंढ़ने में सहायता होगी, तो हमे Comment करके जरूर बताये और Blog को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !