दोस्तों ! जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते है तो हम जल्द से जल्द उस काम को करना चाहते है और हमे उस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के  लिए हमे कंप्यूटर का मास्टर होना जरुरी है, जिसके लिए हमे कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस / Computer Keyboard Shortcut Keys की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है

Computer Keyboard Shortcut Key

हमे कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते समय अगर उसका शॉर्टकट कीस की जानकारी होती है तो हमारे 1 घंटे का काम भी 30 मिनिट में हो जाता है, जिसके लिए हमे शॉर्टकट कीस की अच्छी नॉलेज होना भी आवश्यक है, तो चलिए कुछ कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस के बारे में जानते है -

1. Ctrl + A =  (Select all) पूरे text को Select करने के लिए 2. Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को  Bold करने के लिए 3. Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए 4. Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए 5. Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए

1. Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए 2. Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए 3. Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए 4. Ctrl + I = (Italic) Text को Italic करने के लिए 5. Ctrl + J = (Justified) Text को जस्टिफाई करने के लिए 6. Ctrl + K = (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए

1. Ctrl + L = (Left align) Text ko left में लाने के लिए 2. Ctrl + M = (Indent) Indent बढ़ाने के लिए 3. Ctrl + N = (New) New File open करने के लिए 4. Ctrl + O = (Open) किसी फाइल को खोलने के लिए 5. Ctrl + P = (Print) Document को प्रिंट करने के लिए 6. Ctrl + Q = पैराग्राफ फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए 7. Ctrl + R = (Right Align, Reload) Text को right में लाने के लिए और इंटरनेट पेज को री लोड करनेेे के लिए 8. Ctrl + S = (Save) Document को सुरक्षित करने के लिए 9. Ctrl + T = (New Tab, hanging indent) Internet के ब्राउज़र में नया टैब ओपन करने के लिए और hanging इंडेंट क्रिएट करनेेे के लिए

1. Ctrl + U = (Underline) Text को underline करने के लिए 2. Ctrl + V = (Paste) Copy/Cut करे हुए text को पेस्ट करने के लिए 3. Ctrl + W = (Close) किसी ओपन window को बंद करने के लिए 4. Ctrl + X = (Cut) Text को cut करने के लिए 5. Ctrl + Y = (Redo) Redo करने के लिए 6. Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए

1. Alt + E: = Current Program में Edit के Option को Open कर सकते है। 2. Alt + F: = Current Program में File Menu को Open कर सकते है। 3. Alt + F4: = किसी Program या Window को बंद कर सकते है।

1. Alt + Enter: = Properties देखने के लिए इस्तेमाल करते है।  2. Alt + Tab: = Open program में Switch करने के लिए इस्तेमाल करते है।  3. Alt + Shift + Tab: = Previous program में switch करना 4. Alt + Print Screen: = Current program का screenshot ले सकते है।

यह सभी कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स आपके दैनिक उपयोग में बहुत काम आने वाले है आप इनका स्क्रीनशॉट ले सकते है अन्यथा हमारे ब्लॉग पर और भी विस्तृत में जानकारी ले सकते है!

दोस्तों ! आपको यहाँ पर कुछ शॉर्टकट्स के बारे में जानकारी दी है हमारे ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट्स की PDF भी डाउनलोड कर सकते है  जो आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते है ! धन्यवाद !🙏