WHATSAPP

एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

व्हाट्सएप क्या है ?

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग App है, जिसका लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं जाते हैं ! 

क्या आप जानते है ? 

तो आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी लेकिन हम आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते है, वह भी Whatsapp की Official फीचर की मदद से ! 

1 व्हाट्सप्प अब चलाये अधिकतम 4 फोन में 

आप एक मोबाइल नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते हैं वह भी व्हाट्सएप के फीचर की मदद से, जिसके लिए दोस्तों आपके पास दो मोबाइल होनाा चाहिए और इंटरनेट का होना जरूरी है ! 

Step-1. 

सबसे पहले आपको अपने सेकेंडरी(दूसरे) स्मार्टफोन में Play Store से व्हाट्सएप Install कर लेना है ! 

Step-2. 

अब आपको अपने सेकेंडरी स्मार्ट फोन में बिना सिम डाले व्हाट्सएप को ओपन करना है या सिम डालकर भी ओपन करे ! 

Step-3. 

अब आपको वहां पर ऑटोमेटेकली व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड दिखाई देगा या फिर आपको ऊपर 3 डॉट ऊपर क्लिक करके लिंक डिवाइस पर क्लिक करना है वहां से आपको qr-code दिखाई देगा या आप अपने Computer में उपयोग करना चाहते है Whatsapp Web के माध्यम से लिंक कर सकते है!  

Step-4. 

जिसे आपको अपने प्राइमरी(पहले) फोन से स्कैन करना है ! 

Step-5. 

अब आप अपने प्राइमरी(पहले) फोन के व्हाट्सएप्प में Linked Devices वाले सेक्शन में जब देखेंगे तो आपको वहा पर उस डिवाइस का नाम दिखायेगा जिसमें आपने अभी हाल ही में व्हाट्सप्प चालू किया है ! 

विस्तृत में  पढ़ने के लिए 

Arrow
Arrow