SMARTPHONE
By RITESHSINGH RATHOR
SEPTEMBER 22, 2022
Pixel 7 में दो कैमरे होंगे जबकि Pixel 7 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे. Pixel 7 में 90Hz AMOLED पैनल और 7 प्रो में 120Hz LTPO डिस्प्ले होगा.
1
गूगल ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों जल्द ही भारत आने वाले हैं। कंपनी 6 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर फोन का अनावरण करेगी। हालांकि अभी तक भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
2
अगर सभी Pixel 7 सीरीज़ भारत में आती हैं, तो यह iPhone 14 मॉडल और सैमसंग की गैलेक्सी S22 सीरीज़ के सामन दिखेगी। इस पिक्सल फोन्स के लगभग सारे स्पेसिफिकेशंस साने आ गए है। इसके साथ ही Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel 7 सीरीज के डिजाइन का खुलासा कर दिया है और दोनों फोन काफी हद तक Pixel 6 सीरीज के समान डिजाइन के साथ आएंगे।
3
अभी तक इसके पुरे स्पेसिफिकेशनस तो आये नहीं है परन्तु इसके कैमरा लीक्स निकल कर आये है जो बोहोत ही बढ़िया कैमरा के साथ ये फ़ोन एंट्री करने वाला है जो हाल ही के लांच आईफोन 14 और सैमसंग के s22 को सीधे सीधे टक्कर देने वाला है
4
हाई-एंड पिक्सल फोन में अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो सेंसर के लिए Sony IMX787 सेंसर भी मिलेगा। फोन का कोड नेम लिंक्स एल10 है। इसमें 13MP का सेल्फी स्नैपर भी मिल सकता है जो Sony IMX712 सेंसर होगा।
5
टुकड़े में साझा किए गए सभी विवरण फोन के बारे में लीक और अफवाहों पर आधारित हैं। तो, उपयोगकर्ताओं को एक चुटकी नमक के साथ जानकारी लेने का सुझाव दिया जाता है। इसके अलावा, कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के करीब आते ही हमें Google उपकरणों के बारे में और जानकारी मिल जाएगी।
techiking.in
Visit our website
ऐसे ही टेक्नोलॉजी के नए नए न्यूज़ एंड अपडेट्स के बारे जानते रहने के लिए हमारी वेबसाइट Techiking.in को विजिट करे !