Realme GT Neo 3T स्‍मार्टफोन आखिरकार इंडिया में आ गया है

1

आइये जानते है इसके दमदार specifications

Arrow

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है।

2

यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाले E4 एमोलेड डिस्‍प्‍ले

Arrow

5000mAh बैटरी और 64 मेगापिक्‍सल के मेन रियर कैमरा जैसी खूबियों से लैस है।

3

फोन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से पावर्ड किया गया है।

Arrow

यह 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

4

वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन फीचर भी फोन में दिया गया है।

Arrow

इसकी 5,000mAh की बैटरी 80W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5

5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट जैसी अन्‍य खूबियों से भी लैस है।

Arrow

Realme GT NEO 3T स्‍मार्टफोन, 3 ट्रेंडी कलर्स में उपलब्ध होगा।

6

ये हैं- डैश वाइट, ड्रिफ्टिंग येलो और शेड ब्लैक।

Arrow

फोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

7

इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है।

Arrow

Realme GT NEO 3T की पहली सेल 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, Flipkart पर होने वाली है।

8

कंपनी पहली सेल में 7 हजार रुपये तक के ऑफर्स पेश करने जा रही है

Cross