Watcho App क्या है ? किस प्लान में क्या मिलेगा खास | डिश टीवी Watcho ऑफर्स

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने DTH और केबल टीवी कंपनियों के लिए जो नए नियम बनाए हैं उसके बाद से कई यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इस बीच Watcho कंपनी ने अपनी ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसका बेनिफिट Dish TV और D2h यूजर्स को मिलेगा। इस ऐप पर लाइव टीवी के साथ इंडियन शो और मूवीज भी देखने को मिलेंगी।

6 महीने तक फ्री मिलेगी सर्विस

Watcho ऐप का एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स इन्स्टॉल कर सकते हैं। कंपनी इस ऐप पर पहले 6 महीने तक फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है। ये Dish TV और D2h दोनों यूजर्स के लिए रहेगा। यानी इस ऐप पर सिर्फ डाटा खर्च करके यूजर्स सभी चैनल्स फ्री देख सकते हैं।

ऐप के फीचर्स

  • 100+ लाइव TV चैनल्स
  • ऑरिजनल वेब शो और शॉर्ट मूवी
  • डिजिटल इन्फ्लुएंसर शो- फैशन, लाइफस्टाइल, कॉमेडी
  • हिंदी और रिजनल मूवी, शॉर्ट फिल्म
  • वीडियो अपलोड करने की भी फेसिलिटी

ऐप का साइज

इस ऐप को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर इन्स्टॉल किया जा सकता है। इसका साइज 15MB है। अब तक इस 10 हजार से ज्यादा यूजर्स इन्स्टॉल कर चुके हैं। इसे एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 किटकैट और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल कर सकते हैं।

Dish Tv अब अपने यूज़र्स के लिए नए ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लान पेश कर रहा है। कंपनी Watcho OTT प्लेटफार्म के माध्यम से यूज़र्स को कुछ हट कर देने की कोशिश की है। Watcho OTT डिश टीवी की ही एक ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस है। इस सर्विस के तहत यूज़र्स Watcho के सिंगल सब्सक्रिप्शन से कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एक जगह पर देख सकेंगे। इन प्लान्स में आपको ZEE5, Disney+ Hotstar जैसे कई शानदार ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। आइए डिटेल में जानते हैं Watcho OTT डिश टीवी के प्लान्स के बारे में –

किस प्लान में क्या मिलेगा खास

सबसे कम कीमत का जो प्लान है उसके लिए आपको सिर्फ 49 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जिसमें आपको Watcho, Hungama Play, EPIC ON, Oho Gujrati और Kikk ऐप का एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद आता है 99 रुपये वाला प्लान जिसे सब्सक्राइब करने पर आप Zee5, Watcho, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati और Kikk ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद दो प्लान के और ऑप्शन मिलते हैं जिनकी कीमत 199 और 299 रुपये है,जिसके तहत आपको Sony LIV, Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati, Kikk का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

आपको बता दें कि इन चारों प्लान्स में से आप जो भी चुनते है उसके लिए आपको एक तय राशि हर महीने चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने इस सर्विस को नई टैग लाइन ‘वन है तो डन है’ भी दी है। इसका मतलब है कि डिश टीवी इस्तेमाल करने वाले ग्रहाकों को अब अलग-अलग ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के लिए मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी और उन्हें एक ही जगह कम दाम में ढेरों ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिल जाएगा।

सारे प्लान्स में से 299 रुपये की कीमत वाला प्लान सबसे महंगा ऑप्शन है और जिसमें आपको 11 ओटीटी प्लेटफार्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसके अलावा Watcho के ये नए प्लान डिश टीवी के साथ-साथ नॉन-डिश टीवी दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

डिश टीवी Watcho ऑफर्स

कंपनी ने इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, (लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध), DishTV, D2H और Siti Cable यूज़र्स बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के पूरे एक महीने के लिए नई सर्विस फ्री में आनंद ले सकते हैं। यूज़र्स इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो वो कहीं से भी यानि टीवी, ऐप, वेब, लैपटॉप,टेबलेट से इस सर्विस का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Watcho App डाउनलोड कहा से करे ?

अगर आप गूगल पर सर्च करे तो आपको Scam Apps मिलने के ज्यादा चान्सेस है इसलिए हमने निचे Watcho App के Official लिंक दे दी है जिनसे आप Original App डाउनलोड कर सकते है !

For Android – DOWNLOAD
For iOS – DOWNLOAD

Watcho Subscription कहा से ख़रीदे ?

अगर आप डायरेक्ट Watcho की वेबसाइट से खरीदेंगे तो आपको वह सिर्फ 2 प्लान ही मिलते है परन्तु आप हमसे यह प्लान लेते है तो आपको 3 प्लान मिलते है जिनकी जानकारी आपको निचे दी गयी है !

Watcho

LOOTERE SERIES DOWNLOAD

Subscription लेने के लिए निचे कमेंट करे या अपने आप नजदीकी CSC Center पर जाकर भी यह Offers का लाभ ले सकते है !

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |