व्हाट्सएप में चैट लॉक कैसे करें | How to Lock/Unlock Whatsapp Chat Lock on Android

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare : व्हाट्सएप Chat Lock करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को Latest Version पर Update करना होगा चाहे आप Android या Iphone यूजर हो, अब आप अपना व्हाट्सएप Open करे, अब आपको जिस भी दोस्त का व्हाट्सएप Chat Lock करना है उस पर क्लिक करें अब आपको दोस्त की प्रोफाइल पर जाकर नीचे Scroll करने पर Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसे आप को On कर लेना है वहां पर अब आपका बायोमेट्रिक या फिर सिक्योरिटी पासवर्ड मांगा जाएगा जिसे आपको दर्ज कर देना है !

आज के समय में हर एक आदमी व्हाट्सएप का उपयोग करता है चाहे वह किसी भी देश से हो किसी भी जगह से हो, हमारे व्हाट्सएप में कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिसे हमें छुपा कर रखना पड़ता है, हम पहले अपना व्हाट्सएप लॉक किसी लॉक वाली एप्लीकेशन की मदद से किया करते थे पर अब व्हाट्सएप द्वारा एक बहुत ही अच्छा Chat Lock का फीचर लांच किया गया है जिसकी मदद से हम व्हाट्सएप चैट को लॉक कर सकते हैं और इसमें हमारे बायोमेट्रिक, सिक्योरिटी पिन या पासवर्ड की मदद से हम किसीकी भी व्हाट्सएप Chat Lock कर सकते हैं !

Chat Lock फीचर से Whatsapp Chat Lock Kaise Kare

व्हाट्सएप के Chat Lock फीचर को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है या फिर व्हाट्सएप का Beta वर्जन ज्वाइन कर लेना है अगर आपको व्हाट्सएप का Beta वर्जन जॉइन करने का ऑप्शन नहीं आता है तो आपको थोड़े दिन अपडेट का इंतजार करना होगा जिसके बाद आपके नॉर्मल व्हाट्सएप में Chat Lock का फीचर आने लगेगा !

अगर आपको नहीं पता है कि आपके फोन में व्हाट्सएप अपडेट हो चुका है और आपके पास व्हाट्सएप चैट लॉक का फीचर ऑन हो चुका है और आप अपने व्हाट्सएप चैट को लॉक करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं कि Whatsapp Chat Lock Kaise Kare.

IPHONE में whatsapp chat lock कैसे ON करे ?

अगर आपको यह Chat Lock का फीचर नहीं पता है तो आपको यह भी नहीं पता होगा कि आप अपने व्हाट्सएप पर Chat Lock कर सकते हैं वह भी बिना किसी दूसरी एप्लीकेशन की मदद के ! तो चलिए जानते हैं कैसे हम बिना किसी एप्लीकेशन की मदद के Whatsapp Chat को Lock कर सकते हैं !

  • Step-1. सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प पर हमे उस Chat पर जाना है जिसे हम Lock करना चाहते है !
Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,
  • Step-2. अब व्हाट्सप्प Chat को Open कर लेने पर हमे Chat के प्रोफाइल फोटो पर Click करके Options को Open कर लेना है !
Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,
  • Step-3. अब Options को Open करने के बाद हमे निचे Scroll करके Disappearing Messages के निचे Chat Lock के Option पर Click कर लेना है !
Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,
  • Step-4. अब आपको यहाँ आपको अपने Security का एक्सेस देना है जैसे हमारे केस में हमे हमारे Iphone में Touch ID का उपयोग करने के लिए कहा गया, अगर आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट नहीं उपयोग किया जाता है तो यहाँ आपको Security Lock Screen पासवर्ड डालकर OK पर Click कर देना है !

Note:यह Chat आपके सिर्फ उस Device में Lock होते है जिसमे आप इस Chat Lock को चालू करते हैं, अगर आपका Whatsapp एक से अधिक Devices में लिंक है तो अन्य Devices में यह Chat Lock काम नहीं करता है !

अगर आप यह नहीं जानते की एक नंबर से एक से अधिक व्हाट्सएप कैसे चलाएं तो आप यहाँ Click करके जानकारी ले सकते है !

Step-5. अब आपका Chat Lock हो चूका है, अब आपको अपने व्हाट्सप्प के Chats वाले सेक्शन में 2-3 बार Chats को Scroll Down करना है तब वहा आपको Locked Chats दिखाई देगा !

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,

Step-6. अब यहाँ Locked Chats पर Click करने पर आपसे Touch ID या Security Password डालने का Option आएगा जिसे आपको पूरा कर लेना है !

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,

Step-7. अब आपको अपने जितने भी Chats Lock किये होंगे वह Locked Chats में दिखाई देंगे और आप जितनी भी बार अपने फोन को लॉक करेंगे तो आपसे Locked Chats को Open करने के Touch ID या Security PIN मांगा जायेगा !

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,

यहाँ पर आप देखे सकते है हमने जिस Chat को लॉक करने के लिए चुना था वह Successfully लॉक हो चूका है ! अब हम देखे लेते है की अगर हमे इस Chat को Unlock करना है तो हम Whatsapp Chat Unlock Kaise Kare.

Chat Lock फीचर से Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare

दोस्तों हमने पहले जाना कि कैसे हम अपनी व्हाट्सएप Chat Lock कर सकते हैं तो अब हम उसी चैट को कैसे अनलॉक कर सकते हैं उसकी प्रोसेस हमने निचे बताई है !

  • Step-1. आपको सबसे पहले अपने Chat Lock फीचर के ऑप्शन पर चले जाना है !
  • Step-2. अब आपको Lock This Chat with Touch ID वाले Option को UnTick कर देना है, अब यहां पर आपको अपना Touch ID लगाना है या फिर Security Lock Password डाल देना है !

Step-3. अब आपका Whatsapp Chat UnLock हो चुका है !

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, बिना किसी App के Whatsapp Chat Lock Kaise Kare, Whatsapp Chat UnLock Kaise Kare, Chat Lock,

FAQ(Frequantly Asked Questions)

  1. बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट कैसे छिपाएं?

    बिना आर्काइव के व्हाट्सएप चैट छिपाने के लिए अब हम व्हाट्सएप के नए फीचर CHAT LOCK का उपयोग कर सकते है जिसमे हम Chats को Fingerprint या Security Password की मदद से लॉक करके व छिपाकर रख सकते है !

  2. व्हाट्सएप पर चैट कैसे लॉक करें?

    अपना व्हाट्सएप Open करे, अब आपको जिस भी दोस्त का व्हाट्सएप Chat Lock करना है उस पर क्लिक करें अब आपको दोस्त की प्रोफाइल पर जाकर नीचे Scroll करने पर Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देता है, जिसे आप को On कर लेना है वहां पर अब आपका बायोमेट्रिक या फिर सिक्योरिटी पासवर्ड मांगा जाएगा जिसे आपको दर्ज कर देना है, इस प्रोसेस से आप व्हाट्सएप पर चैट लॉक सकते है !

हमें आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको इस ब्लॉग मैं कुछ परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |