एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं | अब 4 फोन में एक साथ चलाएं 1 ही Whatsapp

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग App है, जिसका लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको यह पता है कि एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं जाते हैं !

तो आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी लेकिन हम आज आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते है, वह भी Whatsapp की Official फीचर की मदद से !

इसके लिए आपको किसी दूसरे नंबर पर रजिस्टर करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि आपको सिर्फ अपने पहले नंबर से ही आपको क्यूआर कोड स्कैन कर कर दूसरे मोबाइल में आपको व्हाट्सएप चालू करना होता है !

यह भी पढ़े : यह है Top 5 Video Editing Apps For Android जो आपको Reels बनाने में करेंगे मदद

एक नंबर से दो या दो से अधिक मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाएं

दोस्तों ! यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप एक मोबाइल नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते हैं वह भी व्हाट्सएप के फीचर की मदद से, जिसके लिए दोस्तों आपके पास दो मोबाइल होना चाहिए और इंटरनेट का होना जरूरी है !

एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं (व्हाट्सएप लिंक फीचर की मदद से)

Step-1. सबसे पहले आपको अपने सेकेंडरी(दूसरे) स्मार्टफोन में Play Store से व्हाट्सएप Install कर लेना है !

Step-2. अब आपको अपने सेकेंडरी स्मार्ट फोन में बिना सिम डाले व्हाट्सएप को ओपन करना है या सिम डालकर भी ओपन करे !

एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

Step-3. अब आपको वहां पर ऑटोमेटेकली व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड दिखाई देगा या फिर आपको ऊपर 3 डॉट ऊपर क्लिक करके लिंक डिवाइस पर क्लिक करना है वहां से आपको qr-code दिखाई देगा या आप अपने Computer में उपयोग करना चाहते है Whatsapp Web के माध्यम से लिंक कर सकते है!

एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

Step-4. जिसे आपको अपने प्राइमरी(पहले) फोन से स्कैन करना है !

एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

Step-5. अब आप अपने प्राइमरी(पहले) फोन के व्हाट्सएप्प में Linked Devices वाले सेक्शन में जब देखेंगे तो आपको वहा पर उस डिवाइस का नाम दिखायेगा जिसमें आपने अभी हाल ही में व्हाट्सप्प चालू किया है !

दोस्तों ! हमने आपको सबसे आसान, सरल और सही तरीका बताया कि Linked Devices Feature की मदद से आप एक व्हाट्सएप को दो मोबाइल या दो से अभिक(4) Devices में कैसे चला सकते हैं !

अगर आप अपने फोन से अपना व्हाट्सप्प अन्य Devices में लिंक कर देते है आपके फोन में अगर आप इंटरनेट बंद भी कर देते है तो आप अन्य Devices जिनमे आपने अपना Whatsapp लिंक किया हुआ है उनमे अपने Whatsapp को भलीभाती उपयोग कर सकते है !

ध्यान रखने योग्य बाते –

अगर आप अपने व्हाट्सप्प को किसी दूसरे के फोन या कंप्यूटर में कुछ समय के लिए उपयोग कर रहे है तो आपको अपना काम होने के पश्चात वहा से उस फोन या कंप्यूटर से अपने व्हाट्सप्प को Logout जरूर कर लेना है अन्यथा आपका Whatsapp उस दूसरे के Device में खुले रह जाने से वह आपकी सभी जानकारी व् मैसेज पढ़ सकता है और आपके व्हाट्सप्प का गलत तरीके से भी कर सकता है !

अगर आप अपने व्हाट्सप्प को किसी अन्य व्यक्ति के फोन या कंप्यूटर में Login करने के बाद अपना काम कर लेने के बाद वहा से Logount करना भूल जाते है तो आप अपने व्हाट्सप्प में 3 Dot पर Click करके Linked Devices वाले Option में जाकर उस डिवाइस का नाम, समय और तिथि देख कर उस Device से अपने व्हाट्सप्प को अपने ही फोन वाले Whatsapp से लॉगआउट कर सकते है !

FAQ(Frequantly Asked Questions)

  1. एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कितने डिवाइस कर सकते हैं?

    अधिकतम 4 अलग-अलग उपकरणों में व्हाट्सप्प के 1 अकाउंट का उपयोग किया जा सकता है, जिसमे वेब ब्राउज़र, टैबलेट और डेस्कटॉप पर एक ही समय में 4 उपकरणों पर उपयोग किया जा सकता है !

  2. क्या व्हाट्सएप पर 4 से ज्यादा लिंक्ड डिवाइस हो सकते हैं?

    नहीं ! व्हाट्सप्प के ऑफिसियल लांच लिंक्ड डिवाइस के फीचर के नियमानुसार हम 4 ही डिवाइस एक व्हाट्सप्प अकाउंट से लिंक कर सकते है !

तो दोस्तों हमने इस ब्लॉग में आपको बताया की एक नंबर से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं तो आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी लाभदायक होगी !

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |