Computer Keyboard Shortcut Keys In Hindi:दोस्तों जब भी हम कंप्यूटर पर काम करते है तो हम जल्द से जल्द उस काम को करना चाहते है और हमे उस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हमे कंप्यूटर का मास्टर होना जरुरी है, जिसके लिए हमे कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस / Computer Keyboard Shortcut Keys की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है, हमे कंप्यूटर पर कुछ भी काम करते समय अगर उसका शॉर्टकट कीस की जानकारी होती है तो हमारे 1 घंटे का काम भी 30 मिनिट में हो जाता है, जिसके लिए हमे शॉर्टकट कीस की अच्छी नॉलेज होना भी आवश्यक है, तो चलिए कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस के बारे में विस्तार से जानते है –
A to Z Computer Keyboard Shortcut Keys In Hindi
कंप्यूटर में शॉर्टकट का उपयोग करने के बहुत से प्रकार है जिनमे सबसे सरल प्रकार कण्ट्रोल (Ctrl) की के साथ उपयोग होने वाले शॉर्टकट्स होते है जो की बहुत ही बेसिक शॉर्टकट्स भी होते है जिनकी जानकारी हर उस इंसान को होती है या होनी चाहिए जिसे कंप्यूटर का बेसिक्स की भी जानकारी हो, हमने कंप्यूटर में सभी तरह के अलग-अलग जगह उपयोग होने वाले सभी तरह की कीस के साथ उपयोग होने वाले शॉर्टकट्स की जानकारी अलग-अलग और विस्तार में निचे बताने की कोशिश की है एवं इन सभी कंप्यूटर की-बोर्ड शॉर्टकट कीस की PDF फाइल आप निचे देखकर डाउनलोड कर सकते है !
कण्ट्रोल (Ctrl) की (Key) के द्वारा उपयोग किये जाने वाले Computer Keyboard Shortcut Keys
- Ctrl + A = (Select all) पूरे text को Select करने के लिए
- Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को Bold करने के लिए
- Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए
- Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए
- Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए
- Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए
- Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए
- Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए
- Ctrl + I = (Italic) Text को Italic करने के लिए
- Ctrl + J = (Justified) Text को जस्टिफाई करने के लिए
- Ctrl + K = (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए
- Ctrl + L = (Left align) Text ko left में लाने के लिए
- Ctrl + M = (Indent) Indent बढ़ाने के लिए
- Ctrl + N = (New) New File open करने के लिए
- Ctrl + O = (Open) किसी फाइल को खोलने के लिए
- Ctrl + P = (Print) Document को प्रिंट करने के लिए
- Ctrl + Q = पैराग्राफ फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए
- Ctrl + R = (Right Align, Reload) Text को right में लाने के लिए और इंटरनेट पेज को री लोड करनेेे के लिए
- Ctrl + S = (Save) Document को सुरक्षित करने के लिए
- Ctrl + T = (New Tab, hanging indent) Internet के ब्राउज़र में नया टैब ओपन करने के लिए और hanging इंडेंट क्रिएट करनेेे के लिए
- Ctrl + U = (Underline) Text को underline करने के लिए
- Ctrl + V = (Paste) Copy/Cut करे हुए text को पेस्ट करने के लिए
- Ctrl + W = (Close) किसी ओपन window को बंद करने के लिए
- Ctrl + X = (Cut) Text को cut करने के लिए
- Ctrl + Y = (Redo) Redo करने के लिए
- Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए
अल्टरनेट (Alt) की (Key) के द्वारा उपयोग किये जाने वाले Computer Keyboard Shortcut Keys
- Alt + E: = Current Program में Edit के Option को Open कर सकते है।
- Alt + F: = Current Program में File Menu को Open कर सकते है।
- Alt + F4: = किसी Program या Window को बंद कर सकते है।
- Alt + Enter: = Properties देखने के लिए इस्तेमाल करते है।
- Alt + Tab: = Open program में Switch करने के लिए इस्तेमाल करते है।
- Alt + Shift + Tab: = Previous program में switch करना
- Alt + Print Screen: = Current program का screenshot ले सकते है।
फंक्शन (F) की (Key) के द्वारा उपयोग किये जाने वाले Computer Keyboard Shortcut Keys
- F1: = किसी भी Program या Software की Help and Support Center को Open कर सकते है।
- F2: = Selected File को Rename कर सकते है।
- F3: = Computer में या Internet browser पर F3 प्रेस करेंगे। तो Search Bar ओपन होगा।
- F4: = ये Function key को हम अगर Alt + F4 करके दबाएंगे। तो कोई भी Program या Software बंद हो जाएगा। और अगर Desktop पर दबाएंगे तो कंप्यूटर Shut Down का ऑप्शन आएगा।
- F5: = Desktop को Refresh कर सकते है। और अगर हमारा कोई Browser में वेबसाइट ओपन है तो हम उसे Reload कर पाएंगे।
- F6: = Internet browser में कोई वेबसाइट Open है तो उसके Address bar/URL में हम डायरेक्ट जा सकते है।
- F7: = Ms Word में Spell and Grammar check के ऑप्शन को इस्तेमाल में ले सकते है।
- F8: = Computer/Laptop में Windows Install करते समय इसी Key का इस्तेमाल किया जाता है।
- F9: = Microsoft Word में Document को Refresh कर सकते है। इस Key की मदद से।
- F10: = सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के मेनू को सेलेक्ट कर सकते है।
- F11: = किसी भी Software, Browser या Application को Full Screen Mode में चला सकते है।
- F12: = Ms Word में इसे प्रेस करने से Save का ऑप्शन आता है।
विंडोज (Win) की (Key) के द्वारा उपयोग किये जाने वाले Computer Keyboard Shortcut Keys
- Windows Key + D: = इससे हम अपने Desktop को Display और Hide कर सकते है।
- Windows Key + E : = इससे Explorer को Open करते है।
- Windows Key + F: = Files और Folders को search कर सकते है।
- Windows Key + M: = सारी Windows को Minimize कर सकते है।
- Windows Key + R: = Run Menu Open होता है।
- Windows Key + F1: = Windows Help and Support open होता है।
- Windows Key + Tab: = Task view खुलता है।
- Windows Key + Break: = System Properties open होता है।
- Windows Key + Up Arrow: = Current window का साइज Maximize कर सकते है।
कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट कीस हिंदी में/A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi की PDF File यहाँ से Download करे !
दोस्तों ! हमे आशा है की यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी, इससे जुड़े कुछ जानकारी आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये, एवं अन्य जानकारी के लिए होमपेज पर जरूर विजिट करे !🙏
यह भी पढ़े –
A to Z MS Word Shortcut Keys in Hindi 2024