दोस्तों ! आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें यह हमने इस ब्लॉग में बिल्कुल ही सरल तरीके से बताने की कोशिश की है कि कैसे आप अपने आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं तो दोस्तों चलिए देखते हैं कि कैसे हम अपने आधार कार्ड जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करें !
सबसे पहले दोस्तों आपको अपने आधार कार्ड पर यह देख लेना है कि आपका आधार कार्ड किस समय का बना हुआ है अगर आपको यह देखकर लगता है कि आधार कार्ड आपका बहुत ही पुराना है तो यह आप समझ सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बहुत पुराना होने के कारण आपका मोबाइल नंबर उस टाइम पर नहीं डाला होगा और इस तरीके से मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड पर ना दिखने की संभावना में आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को जुड़वाने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?
अगर आपको यह लगता है कि आपने अपना आधार कार्ड बनवाने के समय कोई पुराना मोबाइल नंबर डाल दिया था तो आप नीचे बताए गए तरीकों से यह पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है !
UIDAI की साइड से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
आधार कार्ड की वेबसाइट से आपको अपने आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करने के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाकर Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करना है
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 2 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Verify-Mobile-Number.jpg?resize=960%2C442&ssl=1)
अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाल देना है और Send OTP पर क्लिक करना है !
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 3 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Fill-Details.jpg?resize=960%2C443&ssl=1)
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से लिंक है तो आपको यहां पर एक ग्रीन कलर का डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होता है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से मौजूद है और अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो लाल डायलॉग बॉक्स में यह लिखा हुआ दिख जाएगा की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है !
इस प्रकार आप आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करें
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है चेक करने के बहुत सारी तरीके के हैं पर यह हमारा खास तरीका है जिससे तुरंत 2 मिनट के अंदर यह पता लगाया जा सकता है कि हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं है !
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है चेक करने के लिए सबसे पहले हमें आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard पर जाना है !
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 4 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Pmjay.jpg?resize=960%2C428&ssl=1)
अब आपको वहां पर Select Option में Aadhar पर टिक करना है !
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 5 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Pmjay-Aadhar.jpg?resize=960%2C434&ssl=1)
अब आपको कुछ यहां पर ऐसा ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां पर आपको Scheme वाले जगह पर PMJAY को Select कर लेना है !
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 6 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Select-Scheme.jpg?resize=777%2C307&ssl=1)
अबे पीएम PMJAY को Select करने के बाद अपनी State को Select करना है उसके बात नीचे आधार कार्ड नंबर डाल देना है और नियम शर्तों को टिक करके अब आपको पर Generate OTP क्लिक करना है !
![आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक | Aadhar Card Mobile Number Check 7 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें](https://i0.wp.com/techiking.in/wp-content/uploads/2023/06/Showing-Last-4-Digit-Mobile-Number.jpg?resize=877%2C401&ssl=1)
अब आपको Generate OTP पर क्लिक करने के बाद नीचे की जो ब्लू लाइन है वहां पर मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 अंक देखने को मिल जाएंगे जिससे आपको पता करना है कि यही आपका वह मोबाइल नंबर है जो अभी चालू है या फिर बंद !
दोस्तों अगर आपको हमारी बार बताई गई जानकारी के बारे में कुछ समझ ना आया हो तो आप हमें कमेंट कर कर पूछ सकते हैं या फिर आपके आधार आधार कार्ड से जुड़ी कोई समस्या हो तो हमें कमेंट में बता सकते हैं हम आपकी पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी समस्या का आपको समाधान दे सके धन्यवाद !