दोस्तों ! व्हाट्सएप कैसे खोलते हैं आज हम इस ब्लॉग में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं जिससे आपको यह समझने मैं आसानी होगी की WhatsApp Kaise Kholte Hain तो चलिए जानते हैं, कैसे हम अपने किसी भी मोबाइल डिवाइस में व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं !
यह भी पढ़े : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
व्हाट्सएप कैसे खोलते हैं यह जानने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी है कि व्हाट्सएप क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है !
व्हाट्सएप क्या है ?
व्हाट्सएप मैसेंजर 18 अक्टूबर 2010 में ऑफिशियल रिलीज किया गया था और उस समय इसमें सिर्फ मैसेज का उपयोग किया जा सकता था जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे व्हाट्सएप के अपडेट आते गए और आप डेट्स में व्हाट्सएप द्वारा नए नए फीचर्स जोड़ दिए गए, पहले व्हाट्सएप किसी और कंपनी के द्वारा चलाया जाता था उन्हीं के द्वारा बनाया गया था परंतु बाद में फेसबुक की कंपनी जो अभी Meta(Facebook) के नाम से जानी जाती है, जो फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग जिन्होंने बाद में व्हाट्सएप के ज्यादा उपयोग को देखते हुए व्हाट्सएप को खरीद लिया !
व्हाट्सएप एक कम्युनिकेशन का एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम दोस्तों, रिश्तेदारों और किसी को भी उसके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं, साथ ही ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, और जिसमें अब ग्रुप वीडियो कॉल का ऑप्शन भी आ चुका है, जिसकी मदद से हम बहुत सारे लोग एक साथ वीडियो कॉल की मदद से बात कर सकते हैं !
2023 के समय में व्हाट्सएप में हम मैसेजेस को फेवरेट करके सेव भी कर सकते हैं और साथिया व्हाट्सएप को हम स्मार्ट वॉच के Wear OS में भी उपयोग कर सकते हैं, जिसकी मदद से हमें बिना मोबाइल को हाथ लगाए स्मार्ट वॉच से ही हम मैसेज देख सकते हैं !
व्हाट्सएप कैसे खोलते हैं ? Installation Process in Hindi
- Step 1. व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप सर्च करें !
- Step 2. अब आपको वहां पर सबसे पहले Whatsapp Messanger नाम का टाइटल और एप्लीकेशन दिखाई दे रहा होगा जिसे आपको क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है !
- Step 3. व्हाट्सएप एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको व्हाट्सएप को ओपन करना है जिसके बाद आपसे अपना वह मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसमें आपको व्हाट्सएप चालू करना है वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है !
- Step 4. अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP (6अंकों का नंबर) मैसेज पर आता है जिसे आपको व्हाट्सएप के एप्लीकेशन में OTP डालने वाले सेक्शन में डालकर आगे सबमिट कर देना है !
- Step 5. अब आपका व्हाट्सएप में आपको अगर पुराना डाटा है फोन में बैकअप तो वहां पर आपको Backup Restore करने के बारे में कहा जाता है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं अन्यथा Skip करके आगे बढ़ सकते हैं !
- Step 6. अब आपको अपने नाम और प्रोफाइल सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको अपना नाम और अपनी फोटो लगा देना है !
हमें आशा है कि आपका व्हाट्सएप मैसेंजर वाला अकाउंट खोलने में हमारे द्वारा ऊपर बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत लाभदायक होगी अगर आपको बताई गई जानकारी में कुछ प्रॉब्लम आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर बता सकते हैं !
1 thought on “whatsapp kaise kholte hain | whatsapp चालू करना है मोबाइल में / व्हाट्सएप कैसे खोलते हैं ?”