Birth Certificate Kaise Banaye – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ? | 2 Easy तरीके

दोस्तों ! आज के समय में आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate और इसी के लिए हमें बहुत सारे कार्यालयों में इधर-उधर भटकना पड़ता है और बहुत भटकने के बावजूद भी हमारा जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने में बहुत टाइम लग जाता है तो मैं आज आपको बताने वाला हूं सबसे आसान 2 तरीके जिनकी मदद से आप जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate को जल्द से जल्द बना सकते हैं या Birth Certificate Kaise Banaye इन 2 तरीकों से आप अपना खुद का या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बड़ी आसानी से बना सकते हैं !

जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने के मुख्यतः दो तरीके हैं जिसमें एक है ऑनलाइन वाला तरीका जिसकी मदद से आप घर बैठे भी जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं और दूसरा तरीका जिसमें आपको खुद कागज लेकर तहसील ऑफिस या लोक सेवा केंद्र में जाना होता है और ऑफलाइन की मदद से आप ऑनलाइन से जल्दी जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बना सकते हैं, और इसमें आपको ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ता है !

जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है

वैसे तो आप सभी लोग जानते ही होंगे कि जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate हमारे जन्म का वह प्रमाण होता है जिसमें हमारी जन्म की तारीख का विवरण होता है !

जन्म प्रमाण पत्र क्या काम आता है

वैसे तो जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के बहुत सारे काम होते हैं परंतु आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण काम जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate का इसलिए होता है की हम इसकी मदद से अपना या अपने बच्चों का आधार कार्ड नया बनाने सकते हैं या फिर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं !

Birth Certificate Kaise Banaye – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ?

जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने की दो तरीके हैं जिसमें दो अलग-अलग प्रक्रिया है तो उन दोनों प प्रक्रियाओं की जानकारी नीचे दी गई है नीचे बताई गई सभी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें अगर आप कुछ भी छोड़ देते हैं तो आपको जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है

How to apply online for Birth Certificate – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं

जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate ऑनलाइन बनाने के लिए हमें सबसे पहले बच्चों के और माता पिता के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चे की मार्कशीट और अन्य नीचे बताए गए दस्तावेज(Documents) की आवश्यकता होती है इन्हें हमें बर्थ एंड डेथ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसकी पूरी जानकारी आपको Step by Step नीचे बताई गई है !

  • Step. 1 सबसे पहले आपको जन्म(Birth) एवं मृत्यु(Death) प्रमाण पत्र की सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट https://crsorgi.gov.in पर Visit करना है !
Birth Certificate Kaise Banaye
Birth certificate kaise banaye - जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? | 2 easy तरीके 3
  • Step. 2 वहां पर आपको General Public Signup क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • Step. 3 अब वहां पर आपकी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी आदि जानकारियां डालकर अपना अकाउंट बनाएं !
  • Step. 4 अब वहां पर आपको अपना या अपने बच्चे का सभी तरह की जानकारियां भर देना है जिसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बना रहे हैं !
  • Step. 5 आपके द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार सही तरह से जांच कर आपको सबमिट कर देना है जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित कर आपका यह आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate आपके दिए गए ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है, जिसे आप इस Official वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं !

यह बताई गई जानकारी पूरे भारत में लगभग हर प्रदेश के लिए कामगर है इसका उपयोग लगभग हर राज्य में किया जा सकता है अगर आप ग्रामीण या छोटे शहरों में जैसे तहसील स्तर के ग्रामों या छोटे शहर में निवास करते हैं तो मध्यप्रदेश में कुछ जिलों में आज भी तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाए जाते हैं जिसकी जानकारी निम्नलिखित है !

तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate कैसे बनाएं ?

तहसील लोकसभा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको खुद ही ऑफिस में अपने दस्तावेज लेकर जाना होता है जो नीचे बताए गए हैं परंतु आपको यह जान लेना चाहिए कि इस तरीके से आप अपने या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate ऑनलाइन से बहुत जल्दी बनवा सकते हैं !

जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत में भी आवेदन कर सकते हैं परंतु वहां पर आपको सिर्फ ग्राम पंचायत का जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate मिल सकता है जो कि ऑनलाइन नहीं होता है और वह आधार कार्ड के अपडेट या नया बनाने के काम में नहीं आता है इसी वजह से अभी के समय में बहुत सारे लोग इसलिए परेशान रहते हैं कि वह ऑनलाइन वाला Birth Certificate Kaise Banaye/जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं अंततः जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने के लिए उन्हें बहुत परेशान होना पड़ता है और साथ ही बहुत विकट परिस्थितियों में आपने या अपने बच्चे के दस्तावेज बनाने के लिए भी बहुत परेशान होना पड़ता है और बहुत सारे Offices के चक्कर लगाना पड़ते हैं, बहुत सारे दस्तावेज इकट्ठा करने पड़ते है और जब छोटे बच्चो के स्कूल में पहली बार प्रवेश का समय हो तो स्कूल वाले भी बार-बार दस्तावेजों के लिए बोलने लगते है तब बच्चे का आधार कार्ड ना बना हो तो ओर मुसीबत बढ़ जाती है, और तब आधार कार्ड बनाने वाला भी बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के बगैर बना नहीं सकता है तो वह भी प्रमाण पत्र लाने के लिए ही बोलने लगता है, तब आपको परेशान होकर बच्चे के स्कूल प्रवेश के लिए आधार कार्ड बनाना ही पड़ता है, और नियमानुसार आधार कार्ड बनाने के सख्त नियमो के कारण अब 5 साल से काम उम्र के बच्चो का ही आधार कार्ड बनाया जा सकता है और फिर से बात वही पर आती है की बिना जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate आधार कार्ड बनाया ही नहीं जा सकता है, अतः आखिर में हमे कुछ भी करके अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाना ही होगा और इसी समस्या से निपटने के लिए मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए हमारे द्वारा निचे बताये गए जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण और आपकी समस्या का निवारण करने में सटीक और सफल साबित होगी, निचे बताये गए 2 तरीको में आपको दोनों ही तरीको में एक सामान दस्तावेजों की आवस्यकता होगी जिनकी मदद से आप अपना या बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है !

हालांकि यह नीचे बताई गई जानकारी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बहुत कारगर साबित होती है क्योंकि मध्यप्रदेश में हर जिले में लोक सेवा केंद्र मौजूद है जहां पर जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के लिए आप आवेदन कर सकते हैं और आसानी से कम ही Documents के साथ और ज्यादा परेशान ना होते हुए इस सरल तरीके से आप अपना यहां अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बना सकते हैं !

तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज(Documents)

  1. आधार कार्ड*
  2. समग्र आईडी*
  3. पिता(आवेदक) का आधार कार्ड*
  4. राशन कार्ड
  5. जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के लिए आवेदन पत्र*
  6. जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate शपथ पत्र*
  7. आंगनवाड़ी का प्रमाण पत्र*
  8. सचिव के द्वारा दिया जाने वाला अप्राप्तयता प्रमाण पत्र(Form No. 10)*
  9. पटवारी पंचनामा*
  10. बैंक चालान या साइबर ट्रेजरी(Cyber Treasury) वाला चालान*
  11. जन्म तिथि
  12. ईमेल आईडी
  13. मोबाईल नंबर

नोट :- ऊपर बताई गई सभी दस्तावेज(Documents) में स्टार(*) से दर्शाई गई सभी दस्तावेज अनिवार्य है !

तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने की पूरी प्रक्रिया(Process)

तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताएं गए सभी दस्तावेज(Documents) में से आधार कार्ड, समग्र आईडी, पिता का या स्वयं आधार कार्ड लेकर आपको सबसे पहले किसी कंप्यूटर सेण्टर से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate के लिए आवेदन पत्र, शपथ पत्र और बैंक चालान निकाल लेना है, अब आपको 3 फॉर्म जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सचिव से अप्राप्तयता प्रमाण पत्र(Form No. 10) एवं ग्राम के पटवारी से पटवारी पंचनामा पर आवेदक का नाम, बच्चे का नाम, बच्चे की जन्म तारीख आदि जानकारी भर के सभी से उनके हस्ताक्षर व मोहर(सील) लगवाकर तैयार कर लेना है, यह सभी दस्तावेज बना लेने के बाद आपको अब सीधे किसी सरकारी वकील के पास जाकर उन दस्तावेजों में शपथ पत्र पर नौटरी करवा लेना है और अब इन सभी दस्तावेजों की फाइल को अपने नजदीकी तहसील या लोक सेवा केंद्र जमा कर देना है !

इसके बाद आपको वह से इसकी रसीद दी जायेगी और कुछ 15-20 दिनों के भीतर आपको तहसील या लोक सेवा केंद्र से जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate प्राप्त हो जायेगा ! यह तरीका आपको मध्य प्रदेश में निवास करते है तो बहुत काम में आने वाला है अगर आपको इसके फॉर्म और आवेदन पत्र, शपथ पत्र चाहिए है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स(Comment Box) में जरूर बताये !

हमे आशा है हमारे द्वारा ऊपर बताई गयी जानकारी आपके जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनाने में आने वाली परेशानी को कम करेगी, और आप आसानी से अब जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बना सकेंगे, अगर इस बताई गयी जानकारी के सम्बन्ध में आपको कुछ समझ नहीं भी आता है तो हमे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते है, धन्यवाद !

1 thought on “Birth Certificate Kaise Banaye – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ? | 2 Easy तरीके”

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |