What is a data set in math | डाटा सेट क्या है ? Data Set Kya Hai | Data और Dataset में अंतर

दोस्तों ! Data Set Kya Hai आज इस ब्लॉग में इसी के बारे में बात करने वाले हैं बहुत सारे लोग यह जानने के उत्सुक होंगे कि आखिर यह डाटासेट होता क्या है तो आज हम आपको Data Set Kya Hai इसे बिल्कुल सरल भाषा में समझाने वाले हैं !

Data Set Kya Hai यह जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि डाटा क्या होता है क्योंकि तभी आपको यह समझने में आसानी होगी कि Data Set Kya Hai तो चलिए देखते हैं पहले यह जानते हैं कि डाटा क्या होता है और यह क्यों महत्वपूर्ण है !

डाटा क्या है ? | Data Kya Hai

डाटा हमारी सभी तरह की जानकारियों का एक ऐसा समूह है जिसमें हमारी सभी तरह की जानकारियां मौजूद होती हैं जैसे अगर हमारे किसी मोबाइल फोन में या हमारे किसी लैपटॉप में हमारे द्वारा संभाल कर रखी गई फोटो, वीडियो, पीडीएफ फाइल एवं अन्य प्रकार की फाइल्स जो हम अपने मोबाइल या लैपटॉप में रखते हैं उन्हें आसान भाषा में डाटा कहा जाता है !

हमारे द्वारा किसी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में हमारी यह फोटो, वीडियो या कोई भी फाइल एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में भेजी जाती है उसे हम डाटा ट्रांसफर कहते हैं डाटा ट्रांसफर होने पर वह कौन से फोल्डर या फिर कौन सी जगह पर दिखना चाहिए वह अपने आप ही हमारे मोबाइल या लैपटॉप का जो ऑपरेशन सिस्टम होता है उसमें डाटा सेट की मदद से वह उन सभी फाइलों को अपने फाइल टाइप के अनुसार अलग – अलग फोल्डर में या हमारी मोबाइल की गैलरी में हमें अलग जगह पर फोटो और अलग जगह पर वीडियो जो दिखाई देता है वह डाटा सेट की मदद से ही होता है !

अब आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि Data Kya Hai/डाटा क्या है ? और हमने आपको यह भी बताया कि कैसे किसी मोबाइल और लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम डाटा सेट की मदद से फाइलें अरेंज करता है, तो चलिए अब हम संक्षिप्त में यह जानते हैं कि Data Set Kya Hai/डाटा सेट क्या है ?

डाटा सेट क्या है ? | Data Set Kya Hai

डाटा सेट एक तरह से डाटा का कलेक्शन होता है जिसे वह अलग-अलग भागों में बांटता है ताकि वह डाटा अपने फाइल टाइप या फाइल के नाम के अनुसार अपने-अपने अलग-अलग समूहों में सही तरह से कलेक्शन में जमाया जा सके इसे हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि जैसे हम हमारे मोबाइल में या लैपटॉप में हम अलग अलग फोल्डर में जिस तरह से हम हमारे फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स को हम अलग अलग फोल्डर में अलग अलग तरीके से रखते हैं कि वह हमें बाद में आसानी से ढूंढने पर मिल सके इसी प्रक्रिया को सरल भाषा में डाटा सेट कहां जाता है !

जिस प्रकार के किसी डाटा कलेक्शन में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या अन्य जानकारियां अलग-अलग कॉलम में सहेजे जाते हैं इन्हीं जानकारी सहेजने की प्रक्रिया को डाटा सेट कहां जाता है !

किसी ऑनलाइन डाटा कलेक्ट करने वाले साइट, ऐप या कोई भी ऐसी चीज जो ऑनलाइन डाटा को कलेक्ट करती है वह भी अपने उस डाटा कलेक्शन को अलग-अलग करने के लिए डाटा सेट का उपयोग करते हैं बिना डाटा सेट किए किसी भी तरह के डाटा को अलग-अलग फाइल टाइप किया अपने अलग-अलग नाम के समूह में सहेज आ जाना मुमकिन नहीं है डाटा सेट का सही इस्तेमाल डाटाबेस में रखी गई जानकारी को अपने – अपने कॉलम में सही तरह से जमाने में किया जाता है अगर डाटा सेट का उपयोग ना किया जाए तो सभी फाइलें तितर-बितर होकर एक ही फोल्डर में या एक ही कॉलम में जम जाने से हमारे डाटा कलेक्शन में हमें जानकारी को ढूंढने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही बहुत सारा डाटा खराब होने की संभावना भी होती है !

डाटा सेट की मदद से हमारे मोबाइल या लैपटॉप में जब कोई फाइल किसी भी तरह से एक समान हो जाती है जैसे फाइल का नाम या उसका फाइल टाइप अगर एक जैसा हो जाता है तो डाटासेट उसे डुप्लीकेट डाटा समझ कर एक डाटा की जगह पर दूसरा डाटा मैं बदल देता है जैसे हमारे मोबाइल से लैपटॉप में दो फाइल एक नाम से हो जाती है तो हमें सूचना मिलती है कि दो फाइल एक ही नाम की है या फिर एक ही फाइल साइज है तो उसे मर्ज किया जा सकता है मतलब की एक डाटा जो दूसरे डाटा से मिला-जुला होता है जो एक ही होता है परंतु दो हो जाते हैं तो उस तरीके की डाटा को डाटा सेट की मदद से अपने आप ही दोनों में से एक डाटा डिलीट कर दिया जाता है !

डाटा और डाटा सेट में क्या अंतर है ? | Data vs Dataset

Data/डाटा : एक ऐसा समूह है जिसमें सभी प्रकार की जानकारियां एकत्र होती है !

Data set/डाटा सेट : डाटा में मौजूद अलग अलग तरीके की फाइलों को अपने अलग-अलग समूहों में जमाने का कार्य करता है !

FAQ (Frequently Asked Questions)

डाटा सेट क्या है ? | Data Set Kya Hai

डाटा सेट एक तरह से डाटा का कलेक्शन होता है जिसे वह अलग-अलग भागों में बांटता है ताकि वह डाटा को अपने फाइल टाइप या फाइल के नाम के अनुसार अपने-अपने अलग-अलग समूहों में सही तरह से कलेक्शन में जमाया जा सकता है !

डाटा और डाटा सेट में क्या अंतर है ? | Data vs Dataset

Data/डाटा : एक ऐसा समूह है जिसमें सभी प्रकार की जानकारियां एकत्र होती है !

Data set/डाटा सेट : डाटा में मौजूद अलग अलग तरीके की फाइलों को अपने अलग-अलग समूहों में जमाने का कार्य करता है !

दोस्तों ! हमें आशा है आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे तरीके से समझ चुके होंगे अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट कर कर जरूर बताएं एवं इस जानकारी में आपको कोई त्रुटि या सुधार की आवश्यकता लगती है तो भी हमें कमेंट कर कर सूचना की जा सकती है, धन्यवाद !

Leave a Comment

WinRAR: 10 चीजें जो आप नहीं जानते थे यह 10 Nature Wallpaper जो आपके फ़ोन को देंगे नया लुक | इसको लगा डाला तो फोन झिंगालाल लड़कियों के दिलो पर राज करने आये Nokia के यह 3 5G धासु Smartphones “छिपे हुए खजानों का पर्दाफ़ाश: सायनोजेन ओएस के 15 रोचक रहस्य” Unlock the Mysteries of GTA VI: What’s In Store for Gamers! | “गेमर्स के लिए GTA VI के रहस्य खोलें: जानें क्या है Leaks ! ” |