Instagram Threads Video कैसे download करे? यहां कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे किसी भी Instagram Threads वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इस समय, जितने भी वीडियो पोस्ट हो रहे हैं, उन्हें डायरेक्ट Threads से डाउनलोड करना संभव नहीं है। लेकिन, यदि किसी को पब्लिश की गई वीडियो को डाउनलोड करना है, तो ऐसा करने के लिए कुछ तरीके हैं, जैसे कि रील्स को डाउनलोड करने के लिए तरीके हैं !
इस लेख में हम Instagram Threads को डाउनलोड करने के इन्ही तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। यह ऐप इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा हो सकता है, लेकिन वीडियो अपलोड करते समय यह एक अलग URL उत्पन्न करता है। इसलिए, यदि आप सोच रहे हैं कि Instagram Reels Downloader का उपयोग करके इसे भी डाउनलोड किया जा सकता है !
हाँ, ऐसा संभव नहीं है। Instagram Threads वीडियो को डाउनलोड करने के लिए एक नया तरीका अपनाना होगा और इस लेख में कुछ वीडियो डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई है!
Instagram Threads Video Download कैसे करे?
कृपया किसी भी Instagram Downloader वेबसाइट का प्रयास करें, आपको कोई परिणाम नहीं मिलेगा। इस प्रकार, यदि किसी को Threads वीडियो डाउनलोड करना होता है, तो वह क्या करेगा? अभी तक केवल एक या दो पोर्टल हैं जो इस तरह की वेबसाइट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जहां से वीडियो को तत्काल डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में, जब भी आपको जरूरत हो, यही एकमात्र तरीका है Instagram Threads वीडियो डाउनलोड करने का, और यह सेवा 100% काम करेगी।
अब और इंतजार न करते हुए, हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम Threads वीडियो को कैसे डाउनलोड करना है !
स्टेप 1. सबसे पहले Threads App पर जाए और वहां से उस वीडियो का URL कॉपी करे जिसको डाउनलोड करना चाहते है !
मुझे अपना एक वीडियो डाउनलोड करना था इसलिए मैंने ये कॉपी किया है. इसका URL कुछ इस तरीके से दिखता है जो की इंस्टाग्राम वीडियो यूआरएल से बिलकुल अलग है !
स्टेप 2. यूआरएल कॉपी करने के बाद अब यहाँ पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करे !
स्टेप 3. अब Threads वीडियो का यूआरएल यहाँ पर दिए गए बॉक्स में पेस्ट करे !
स्टेप 4. पेस्ट करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दे !
स्टेप 5. अब यहाँ पर 3 dot पर क्लिक करे और डाउनलोड ऑप्शन को Choose करे video डाउनलोड हो जायेगा !
इस तरीके से केवल 5 स्टेप्स में किसी भी थ्रेड्स वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. बिना वॉटरमार्क के और अगर ये नहीं जानते यही की Instagram Reels Download कैसे करते है तो लिंक पर अभी क्लिक कर दो !