Search Engine के प्रकार के बारे में जानने से पहले हमे यह जान लेना चाहिए की जो हम हर दिन सर्च इंजन का उपयोग करते है, वो क्या होता है, तो चलिए जानते है की सर्च इंजन क्या होता है और सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है ?(Search Engine Kitne Prakar ke Hote Hain ?)
Search Engine क्या होता है ? (What is Search Engine in Hindi)
सर्च इंजन की परिभाषा : Search Engine वेब या इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को ढूंढ़ने का एक तरीका है! इंटरनेट पर करोड़ो वेबसाइट उपलब्ध है जिनपर उपलब्ध जानकारी को प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता के द्वारा उन्हें ढूंढा जाता है, उसी ढूंढी गयी बहुत सारी जानकारीयों को सर्च इंजन बहुत ही सरल तरीके से उपयोगकर्ता को उपलब्ध कराता है!
सर्च इंजन का संक्षिप्त वर्णन : सर्च इंजन एक ऐसी सर्विस है जिसे हम इंटरनेट के माध्यम से उपयोग कर सकते है! सर्च इंजन एक इंटरनेट पर आधारित सॉफ्टवेयर है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओ को (WWW – World Wide Web) वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने में मदद करता है ! सर्च इंजन ऐसे सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ता को इंटरनेट पर जानकारी ढूंढ़ने की परमिशन देते है ! सर्च इंजन पेज रैंक, मेटा टैग, कीवर्ड जैसे अन्य जानकारियों पर आधारित होते है ! सर्च इंजनों का उपयोग करके, उपयोगकर्ता कई वेबसाइटों को ढूंढे बिना भी जरुरी जानकारियों को ढूंढ सकते है !
की-फ्रेज क्या होता है ? (What is Key-Phrase in Hindi)
सर्च इंजन पर कीवर्ड्स के जरिये से यह की-फ्रेज के आधार पर उपयोगकर्ता के सामने वेब रिजल्ट की सूचियों को दिखाता है हम जिन भी विषयो पर जानकारी लेना चाहते है की-फ्रेज उन जानकारियों से सम्बंधित पूरा सेंटेंस होता है यह गूगल या अन्य सर्च इंजन को बेस्ट रिजल्ट दिखाने में मदद करता है !
कीवर्ड्स क्या होता है ? (What is Keywords in Hindi)
जब किसी सर्च इंजन में उपयोगकर्ता(User) कुछ भी सर्च करता है तो सर्च इंजन अपने डेटाबेस में पहले से मौजूद डाटा से उपयोगकर्ता द्वारा सर्च किए जा रहे डाटा को मिलान कर दोनों डाटा के मिलान होने पर जानकारी को फ़िल्टर कर उपयोगकर्ता के सामने दिखाता है, और यह सब कुछ सेकण्ड्स के अंदर हो जाता है, उपयोगकर्ता(User) के द्वारा सर्च इंजन पर डाटा सर्च करने के लिए लिखे गए शब्दों को कीवर्ड्स(Keywords) कहा जाता है!
वेबसाइट क्रॉलिंग क्या होता है ? (What is Website Crawling in Hindi)
वर्तमान सर्च इंजन पर उपलब्ध सभी वेबसाइट को स्कैन(Scan) और एनालाइज़(Analyse) कर उस वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर रखते है ! सर्च इंजन के ऐसा करने की क्रिया को ही वेबसाइट क्रॉलिंग (Website Crawling) कहा जाता है !
सर्च इंजन कितने प्रकार के होते है ? (How Many Types of Search Engines are There in Hindi)
सर्च इंजन मुख्यतः तीन प्रकार से विभाजित किया जा सकता है जो निम्नलिखित है –
- Crawler Based Search Engine
- Directories Based Search Engine
- Hybrid Search Engine
क्रॉलर बेस्ड सर्च इंजन (Crawler Based Search Engine)
क्रॉलर बेस्ड सर्च इंजन में डाटाबेस में नए डाटा को क्रॉलर और इंडेक्सिंग करने के लिए Spider, Crawler, Robot और Bot Programs का उपयोग करते है ! यह किसी भी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में बदलने के लिए Crawling, Indexing, Calculating, Relevancy और Retrieving Result इन सभी नियमो का पालन करना पड़ता है, Google, Bing, Yahoo यह सभी क्रॉलर सर्च इंजन के प्रमुख उदाहरण है !
डायरेक्ट्रीज बेस्ड सर्च इंजन (Directories Based Search Engine)
वेब डायरेक्टरी को सब्जेक्ट डायरेक्टरी के रूप में जाना जाता है ! डायरेक्टरी सर्च इंजन को केटेगरी के आधार पर वेबसाइट्स की लिस्ट दी जाती है और वेबसाइट किस विषय में है इसका एक छोटा डिस्क्रिप्शन भी दिया जाता है ! इस तरह के सर्च इंजन पूरी तरह से मनुष्य द्वारा संचालित होते है इसके वेबसाइट का Owner इन डिरेक्टरीज में अपनी खुद की वेब्सीटेस सबमिट कर सकता है ! Yahoo, DMOZ, BOTM यह सभी डायरेक्ट्रीज सर्च इंजन के उदाहरण है !
हाइब्रिड सर्च इंजन (Hybrid Search Engine)
हाइब्रिड सर्च इंजन क्रॉलर और डायरेक्ट्रीज सर्च इंजन का मिश्रण है इस केटेगरी में आने वाले सर्च इंजन क्रॉलर सर्च इंजन और डायरेक्ट्रीज सर्च इंजन दोनों से वेब पेज लेकर अपने परिणामो(Results) को दिखाता है, लेकिन वर्तमान में हाइब्रिड सर्च इंजन पूरी तरह क्रॉलर में आधारित हो गए है ! Yahoo, Google हाइब्रिड सर्च इंजन के उदाहरण है !
दोस्तों आपको इस ब्लॉग से जुडी किसी भी तरह की समस्या हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये !