Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया मोबाइल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह एक 4जी डेटा वाउचर है जिसे मौजूदा प्लान में ऐड ऑन के तौर पर खरीदा जा सकता है। Vodafone के इस 181 रुपये के प्लान में आपको 1 GB Add-on के तौर पर पुरे 1 महीने (30 दिन) तक के लिए प्रतिदिन मिलता है जिसे आप 1 महीने तक चला सकते है जिसमे आपका डेली वाला प्लान पहले काम में आता है जब आपका डेली डाटा ख़त्म हो जाता है तो आपका यह 1 GB वाला प्लान स्वतः ही शुरू हो जाता है, जिसे आप ख़त्म होने तक उपयोग में ले सकते है जिसमे आपको यह ध्यान रखना होगा की आपका महीने वाला प्लान की वैलिडिटी ज्यादा दिनों के लिए बची हो अन्यथा आपका यह प्लान सिर्फ कुछ ही दिनों तक आपके काम में आ सकेगा क्युकी आपके महीने वाले वैलिडिटी प्लान के साथ ही यह प्लान भी खत्म हो जाता है!
अगर आपका वैलिडिटी वाला प्लान ख़त्म हों होने वाला है अब जान लीजिये की Vodafone ने अपने ग्राहकों के कुछ नए प्लान्स लांच किये है जिसमे ग्राहकों के लिए वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के साथ दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 79 दिनों तक की वैधता वाले 289 रुपये और 429 रुपये के प्लान शामिल हैं। ये दोनों प्लान Vi ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Vi ₹289 प्लान की वैधता 48 दिनों की है। यह असीमित कॉलिंग और प्रति दिन 600 एसएमएम प्रदान करता है। प्लान में कुल 4GB मोबाइल डेटा है। इसी तरह, Vi ₹429 प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग डेटा और 1000 एसएमएस के साथ आता है। योजना 78 दिनों की वैधता के लिए मोबाइल डेटा प्रदान करती है।